Realme e 9i के फीचर्स
Realme 9i स्मार्टफोन 6.6 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से है लैस
रियलमी 9आई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
मिलेगी पावरफुल बैटरी
Realme 9i स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो पावर बटन में लगा है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है।
Realme 9i की कीमत और उपलब्धता
Realme 9i स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सेल 25 जनवरी से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट पर शुरू होगी।