एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 28% स्मार्टफोन यूजर्स अब अपना अगला नया फोन फोल्ड वाले ही खरीदना चाहते हैं, यानी यह साफ़ देखा जा सकता है कि अब भविष्य में फोल्ड फोन का भी ज़माना होगा। सोर्स के मुताबिक OnePlus का नया फोल्ड स्मार्टफोन इस साल अगस्त में दस्तक दे सकता है। बताते चलें कि वनप्लस के अधिकारी ने बीते साल फोल्ड फोन के हिंज को ट्वीट किया था, जिससे पता चला था कि कंपनी फोल्ड सेगमेंट का फोन ला रही है।
वैसे आपको बता दें कि फोल्ड फोन सेगमेंट में फ़िलहाल Samsung टॉप पर है और कंपनी के पास Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे बेहतरीन डिवाइसेस मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस साल भारत में कंपनी Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च करने जा रही है। फोल्ड फोन को यूज़ करना काफी आसान है और इसे कैरी करने में भी कोई समस्या नहीं होती। फोन के साथ आप इसे टैब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
10 मई को आएगा Google का पिक्सल फोल्ड फोन:
OnePlus से पहले Google का नया पिक्सल फोल्ड फोन इस महीने 10 तारीख (10 May 2023) को लॉन्च होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में अन्दर की तरफ 7.6 इंच के फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोल्ड फोन में कवर डिस्प्ले 5.8 इंच की हो सकती है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के सपोर्ट के साथ आएगी। इस हैंडसेट में Tensor G2 चिपसेट मिल सकता है। इसका डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है।