scriptOnePlus के इस ताकतवर स्मार्टफोन पर मिल रहा है 15000 रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ 15 मिनट में होगा फुल चार्ज | OnePlus 9 Pro 5G now available with Rs 15000 Big discount on amazon | Patrika News
गैजेट

OnePlus के इस ताकतवर स्मार्टफोन पर मिल रहा है 15000 रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

 
इस समय OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही फोन पर 17,750 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जसके बाद इस फोन की कीमत काफी आकर्षित हो जाती है

Aug 21, 2022 / 08:34 am

Bani Kalra

oneplus_best_discount.jpg

OnePlus अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए एक पॉपुलर ब्रांड है, हर साल कंपनी अपना दमदार फ़ोन भारत में पेश करती है। समय-समय पर कंपनी की तरफ से कुछ अच्छे ऑफर्स भी दिए जाते हैं ताकि ग्राहकों को फायदा मिले। एक ऐसा ही ऑफर इस समय OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर चल रहा है जिसमें इस फोन पर 15000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन पर 17,750 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइये जानते है इस फोन के फीचर्स के साथ इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…


OnePlus 9 Pro 5G पर 15000 का डिस्काउंट

Amazon पर OnePlus के स्मार्टफोन की बिक्री होती है। इस महीने अगर आप OnePlus 9 Pro 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में है। इस 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 64,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको 49,999 रुपये में मिलेगा और आप इस पर 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा इसके 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 69,999 रुपये है लेकिन आप इस फोन को डिस्काउंट के बाद 54,999 में खरीद सकते हैं और इस पर भी 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

इसके अलावा इस फोन पर 17,750 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आपको एक्सचेंज ऑफर के लिए अपने शहर का पिन कोड डालकर चेक करना होगा की यह ऑफर आपके लिए मिलेगा या नहीं। इतना ही नहीं No-cost EMI का भी फायदा आप उठा सकते हैं।


OnePlus 9 Pro 5G के फीचर्स

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट उपयोग हुआ है। फोन में लगा यह प्रोसेसर न सिर्फ पावरफुल है बल्कि यह एक Trusted हार्डवेयर भी है। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

 

 


फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जोकि हैसल ब्लड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / OnePlus के इस ताकतवर स्मार्टफोन पर मिल रहा है 15000 रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो