scriptOnePlus 10R 5G Prime Blue Edition इस दिन होगा लॉन्च, 150W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट | OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition set to launch on 22 September in india | Patrika News
गैजेट

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition इस दिन होगा लॉन्च, 150W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

22 सितंबर को भारत में OnePlus 10R 5G का प्राइम ब्लू एडिशन (Prime Blue Edition) लॉन्च होने जा रहा है

Sep 20, 2022 / 12:29 pm

Bani Kalra

oneplus.jpg

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition

अगर आप इन दिनों OnePlus का एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय साबित हो सकता है आपके लिए। 22 सितंबर को भारत में OnePlus 10R 5G का प्राइम ब्लू एडिशन (Prime Blue Edition) लॉन्च होने जा रहा है और इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। वैसे इसी साल अप्रैल में OnePlus 10R 5G को लॉन्च किया गया था, और अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसका प्राइम ब्लू एडिशन लेकर आ रही है, नया एडिशन 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। आइयें जानते हैं इस फोन के बारे कुछ और जानकारी…

 

OnePlus 10R 5G का स्टैंडर्ड एडिशन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। खैर नए एडिशन की बिक्री भी अमेजन इंडिया (Amazon India) से होगी। कंपनी ने इस फोन की सोशल मीडिया पर प्राइम ब्लू एडिशन वाली फोटो भी शेयर की है, जोकि काफी कूल नज़र आ रही है। यह फोन हर सेगमेंट के ग्राहकों को लुभा सकता है। कीमत के बारे में भी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसका खुलासा 22 सितंबर को होगा। वैसे फिलहाल इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 38,999 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: इस ख़ास कलर में आया नया Vivo T1 5G स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानिये इसके फीचर्स


डिजाइन और फीचर्स

OnePlus 10R 5G प्राइम ब्लू एडिशन के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ नया कलर इसमें देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz dynamic रिफ्रेश रेट के साथ है। फोटो और वीडियो में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि इसके 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया है।

 

Hindi News / Gadgets / OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition इस दिन होगा लॉन्च, 150W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो