scriptअसल जिंदगी में PUBG खेलकर जीतें 90 लाख, 22 अप्रैल है अंतिम तारीख | Now You Can Win Rs 90 Lakh Playing PUBG | Patrika News
गैजेट

असल जिंदगी में PUBG खेलकर जीतें 90 लाख, 22 अप्रैल है अंतिम तारीख

असल जिंदगी में खेल सकते हैं PUBG
जीतने वाले को मिलेगा 90 लाख रुपये का इनाम
आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2019

Apr 11, 2019 / 04:11 pm

Pratima Tripathi

PUBG

असल जिंदगी में PUBG खेलकर जीतें 90 लाख, 22 अप्रैल है अंतिम तारीख

नई दिल्ली: अगर आप भी पबजी मोबाइल गेम ( pubg ) के दीवाने है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। PUBG मोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप के बाद अब असल जिंदगी में PUBG खेलने का मौका मिल रहा है। इस गेम में आखिरी दिन तक टिके रहने वाले विजेता को 90 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसकी जानकारी HushHush.com की वेबसाइट पर दिए विज्ञापन से मिली है। इस वेबसाइट के फाउंडर आरोल हार्पिन ने विज्ञापन को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A70 और Galaxy A80 लॉन्च, 48MP का मिलेगा रोटेटिंग कैमरा

आरोल हार्पिन का कहना है कि एक निजी आईलैंड पर इस PUBG गेम का आयोजन किया जाएगा, जहां एक-दूसरे से लोग लड़ेंगे और खेलने के लिए दूसरे प्लेयर्स की भी तलाश करेंगे। ये गेम 12 घंटे तक चलेगा और इस दौरान 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्च आएगा। अगर आप भी इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2019 है। इसके लिए 10 मई को प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी खिलाड़ियों से 6 हफ्ते के लिए 40,73,469 रुपये में बांड भी भरवाएगी
बता दें कि इस गेम में हथियार की जगह एयरसॉफ्ट गन और टच-सेंसिटिव कवच का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को कोई नुकसान न पहुंच सके। ये गेम तीन दिनों तक खेला जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों को खाना और उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं गेम के आखिरी तक रहने वाले प्लेयर को 90 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि इन खिलाड़ियों को मेडिकल सर्विस भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Jio का बड़ा तोहफा, नए-पुराने ग्राहकों को मिलेगा 10,000 का कैशबैक

गौरतलब है कि पिछले साल PUBG मोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। उसमें पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 15,00,000 रुपये, दूसरें स्थान वाले को 5,00,000 रुपये, तीसरें स्थान के खिलाड़ी को 3,00,000 रुपये, चौथें स्थान वाले प्लेयर को 2,00,000 रुपये, पांचवे स्थान वाले को 1,50,000 रुपये, छठा स्थान वाले को 1,00,000 रुपये, सातवें नंबर वाले को 80,000 रुपये, आठवें स्थान वाले को 70,000 रुपये, नौवें और बीसवें स्थान तक वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपये का इनाम दिया गया था।

Hindi News / Gadgets / असल जिंदगी में PUBG खेलकर जीतें 90 लाख, 22 अप्रैल है अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो