आरोल हार्पिन का कहना है कि एक निजी आईलैंड पर इस PUBG गेम का आयोजन किया जाएगा, जहां एक-दूसरे से लोग लड़ेंगे और खेलने के लिए दूसरे प्लेयर्स की भी तलाश करेंगे। ये गेम 12 घंटे तक चलेगा और इस दौरान 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्च आएगा। अगर आप भी इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2019 है। इसके लिए 10 मई को प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी खिलाड़ियों से 6 हफ्ते के लिए 40,73,469 रुपये में बांड भी भरवाएगी
बता दें कि इस गेम में हथियार की जगह एयरसॉफ्ट गन और टच-सेंसिटिव कवच का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को कोई नुकसान न पहुंच सके। ये गेम तीन दिनों तक खेला जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों को खाना और उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं गेम के आखिरी तक रहने वाले प्लेयर को 90 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि इन खिलाड़ियों को मेडिकल सर्विस भी मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले साल PUBG मोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। उसमें पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 15,00,000 रुपये, दूसरें स्थान वाले को 5,00,000 रुपये, तीसरें स्थान के खिलाड़ी को 3,00,000 रुपये, चौथें स्थान वाले प्लेयर को 2,00,000 रुपये, पांचवे स्थान वाले को 1,50,000 रुपये, छठा स्थान वाले को 1,00,000 रुपये, सातवें नंबर वाले को 80,000 रुपये, आठवें स्थान वाले को 70,000 रुपये, नौवें और बीसवें स्थान तक वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपये का इनाम दिया गया था।