scriptभारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस | nokia X6 is all set to launch in india very soon | Patrika News
गैजेट

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस

ग्राहकों ने इस फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था जिसके बाद भारत में भी इस फोन को खरीदने के लिए लोगों ने अपना मन बना लिया है।

Jun 23, 2018 / 09:25 am

Vineet Singh

nokia X6

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस

नई दिल्ली: बहुत जल्द नोकिया भारत में अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन Nokia X6 को लॉन्च करने वाला है, वैसे ये स्मार्टफोन चीन में पिछले महीने ही लॉन्च किया जा चुका है और अब ये बहुत जल्द भारत में भी एंट्री लेने वाला है। बता दें कि बीच में एक समय ऐसा आया था जब नोकिया के स्मार्टफोन्स को लोग उतनी तरजीह नहीं दे रहे थे लेकिन अब इस स्मार्टफोन के ऐलान के बाद लोग अब वापस से इस फोन की तरफ खिंच रहे हैं। बता दें कि नोकिया X6 इस कंपनी का पहला नॉच डिस्प्ले वाला हैंडसेट है।
चीन में पिछले महीने लॉन्च होने के बाद ग्राहकों ने इस फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था जिसके बाद भारत में भी इस फोन को खरीदने के लिए लोगों ने अपना मन बना लिया है। बता दें कि लॉन्च होने के बाद ही कुछ ही देर में यह फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।
जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि नोकिया का X6 इस कंपनी का पहला नॉच डिस्प्ले वाला फोन है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता काम करता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जो मार्केट में मिल रहे किसी भी महंगे फोन को टक्कर देते है। इस हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम के ऑप्शन के साथ आता है।
सब जानते हैं कि नोकिया अपने कैमरों के मामले में कभी भी समझौता नहीं करता है ऐसे में नोकिया X6 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा कैमरा दिया गया है।
नोकिया के जितने भी पुराने फोन्स हैं उन सभी में कैमरे को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं रही है ऐसे में ये फोन भी बेहतरीन कैमरा फोन साबित होगा। इसके साथ ही इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है जिसे 128 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इस फोन में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर भी दिया गया है। इस फोन को 16,000 से लेकर 18,000 रुपये में आसानी से खरीदा जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो