जी हां, अगर आप भी अपने बच्चे के हाथ में स्मार्टफोन दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, बच्चों पर किए गए सर्वे में ये पता चला कि मोबाइल किस तरह से उन्हें नुकसान पहुंचा रह है। छह महीने से लेकर दो साल तक 900 बच्चों पर एक सर्वे किया गया। इसमें ये बात सामने आई किे रोज आधा घंटा मोबाइल इस्तेमाल करने से ही 49 फीसदी बच्चे को देरी से बोलने के आसार बढ़ जाते हैं। यही नहीं एक रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ था कि लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आप भी अपने बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल करने दे रहे हैं तो आपको इससे होने वाले खतरे के बारे में जरूर जानना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया केे जाने-माने वैज्ञानिक इस पर अपनी क्या राय रखते हैं, जिसे एक बार जानने के बाद शायद ही अब अपने बच्चों को मोबाइल फोन देंगे। मैंडी सालगिरी एिडक्शन थैरेपिस्ट हैं, जो कहती हैं कि किसी बच्चे को मोबाइल फोन देना एक ग्राम कोकेन देने के बराबर है। इसके अलावा आप यह भी देखते होंगे की ऐसे बच्चों जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। वह दूसरे बच्चों के मुकाबले ज्यादा चिड़चिड़ा भी होते हैं। इसके लिए अच्छा होगा की आप अपने बच्चों को मोबाइल फोन न दे कर खुद का समय जरूर दें।