माइक्रोमैक्स के IN Note 1 स्मार्टफोन IN 1b स्मार्टफोन की पहली सेल दीवाली के बाद होगी। हालांकि इसकी प्री—बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच माइक्रोमैक्स ने एक ट्वीट में दावा किया है कि Micromax In Note 1 और IN 1b स्मार्टफोन्स की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की सभी यूनिट बुक हो चुकी हैं। साथ ही कंपनी ने ट्वीट में इन स्मार्टफोन्स को मिल रहे सपोर्ट और प्यार के लिए बायर्स का धन्यवाद व्यक्त किया है।
बता दें कि फिलहाल माइक्रोमैक्स के दोनों स्मार्टफोन्स की सेल अभी आयोजित नहीं की गई है। माइक्रोमैक्स के IN Note 1 स्मार्टफोन की पहली सेल 24 नवंबर को है। वहीं IN 1b स्मार्टफोन की पहली सेल 26 नवंबर को है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को Flipkart के साथ—साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
Micromax In Note 1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके कैमरे की बात करें तो रियर पैनल चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, हाई एंड वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर पैनल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। इसके अलावा 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी 5,000mAh की दमदार बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके 2GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है।