नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने आज 25 अक्टूबर 2021 को अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab K10 है। फीचर्स आइए एक नज़र डालते है Lenovo Tab K10 के मुख्य फीचर्स पर।
यह भी पढ़े – Lenovo Tab 6 5G: लेनोवो का नया 5G टैबलेट हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्सकीमत और भारत में सेल Lenovo Tab K10 की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है। पर फेस्टिव सेल के दौरान इसके 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। Lenovo Tab K10 को लेनोवो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Hindi News / New Delhi / Lenovo Tab K10: लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत