script1800mAh बैटरी और 10W साउंड के साथ आया ये खास ब्लूटूथ स्पीकर, आपकी छोटी पार्टी के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन | Lapcare LBS-004 Bluetooth speaker launched in india with 10hr battery life | Patrika News
गैजेट

1800mAh बैटरी और 10W साउंड के साथ आया ये खास ब्लूटूथ स्पीकर, आपकी छोटी पार्टी के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन

Lapcare ने म्यूजिक लवर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना नया LBS-004 कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इस नए स्पीकर में डिजाइन तो नया मिलेगा ही साथ ही इसमें क्वालिटी भी काफी बेहतर दी गई है।

Sep 30, 2022 / 09:28 pm

Bani Kalra

lapcare.jpg

देश की प्रमुख कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Lapcare ने म्यूजिक लवर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना नया LBS-004 कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इस नए स्पीकर में डिजाइन तो नया मिलेगा ही साथ ही इसमें क्वालिटी भी काफी बेहतर दी गई है। कंपनी का दावा है कि नया ब्लूटूथ स्पीकर ऑडियो के मामले में काफी काफी बेहतर अनुभव देने में मदद करेगा। इस स्पीकर की कीमत 3579 रूपये रखी है और यह सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।


Lapcare LBS-004 ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स

यह मॉडल 10W PMPO ऑडियो आउटपुट के साथ आता है जोकि एक छोटे रूम के लिए किफायती है। डिटेल्स में बात करें तो इसमें 5W के दो ड्राइवर्स लगे हैं जोकि 45mm के हैं। इसमें क्लास D एम्पलीफायर मिलता है, यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह 10 मीटर तक की रेंज में काम करता है पावर के लिए इसमें 1800mAh की बैटरी दी गई है फुल चार्ज होने में इस स्पीकर को 3.5 घन्टे का समय लगता है, फुल चार्ज में यह 10 घन्टे (30% Volumes) तक चलता है यह DC: 5V: 1A Max को सपोर्ट करता है। इसमें 32GB तक माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है, यह Mp3/WAV/WMA ऑडियो फाइल्स को सपोर्ट करता है।

इस स्पीकर के टॉप पर वॉल्यूम कम और ज्यादा करने की सुविधा दी गई है, इसके अलावा इसे फोन से कनेक्ट करके कॉल का मज़ा लिया जा सकता है, इसमें दो माइक्रोफोन दिए हैं, इतना ही नहीं इसमें ऑफ करने और इसे मैन्युअल कनेक्ट करने के बटन्स दिए हैं।


इस अवसर पर Lapcare के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल गुप्ता ने कहा कि, हम भारत में नए ब्लूटूथ स्पीकर LBS004 के जरिये अपनी मजबूती को बेहतर बनायेंगे, नया मॉडल ग्राहकों की उमीदों पर खरा उतरेगा और उन्हें बेहतर संगीत का अनुभव देने में मदद करेगा। हमने क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया है। फेस्टिव सीजन में इस नए मॉडल को लॉन्च करके कंपनी ने ग्राहकों को एक अच्छा ऑप्शन दिया है।

Hindi News / Gadgets / 1800mAh बैटरी और 10W साउंड के साथ आया ये खास ब्लूटूथ स्पीकर, आपकी छोटी पार्टी के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन

ट्रेंडिंग वीडियो