Spotify और
YouTube Music के लॉन्च होने से पहले Jio Saavn का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 999 रुपये था, जिसे कम करके 299 रुपये कर दिया गया है। Jio Saavn के एनुअल सब्सक्रिप्शन में यूजर्स 45 मिलियन सॉन्ग सुन सकते हैं और हाई क्वालिटी 320kbps पर गानें भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही Jio Saavn पर यूजर्स को कस्टमाइजड रेडियो, कभी न खत्म होने वाली प्लेलिस्ट और ऑरिजनल शो और पॉडकास्ट का भी एक्सेस मिलेगा। Jio Saavn यूजर 99 रुपये वाला मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।
YouTube Music का कोई सालाना प्लान नहीं है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यूजर्स को हर महीने 99 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। वहीं Spotify का एक महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 199 रुपये और एनुअल सब्सक्रिप्शन 1,189 रुपये का है। इसके अलावा Spotify अपने यूजर्स के लिए 1 दिन, 7 दिन, 3 महीने और 6 महीने का भी प्लान पेश किया है।
गौरतलब है कि Jio के इस कदम से YouTube Music और Spotify को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जियो ने अपने किसी सर्विस में इतना बड़ा बदलाव किया हो। इससे पहले भी जियो अपने यूजर्स को खुश करने और उनको सस्ती सर्विस देने के लिए इस तरह के फैसले लेता रहा है।