फिलहाल यूजर्स 10 से 20 MBPS की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब सेटिंग्स में बदलाव करके स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले APN सेटिंग्स बदलाव करें और फिर आप सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद वहां मोबाइल नेटवर्क्स के ऑप्शन को चुनें और फिर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें। APN (एक्सेस पॉइंट नेम्स) को चुने और स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ आएं फिर APN प्रोटोकॉल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और इसे lpv4/lpv6 चुने। फिर बेयरर ऑप्शन में जाकर LTE सेलेक्ट करें और पूरे सेटिंग्स को सेव करें।
इसके अलावा अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो उसमें 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर APK डाउनलोड करें। इसके बाद ओपन करके नेटवर्क स्पीड ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर 12/28/7 को चुनें।इसके बाद फोन को रीस्टार्ट करें। इसके बाद अपके फोन की स्पीड पहले से काफी ज्यादा हो जाएगी और फिर आप हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकेंगे।