ये हैं 23 रुपये से लेकर 65 रुपये तक Airtel के बेस्ट प्लान, फुल टॉक टाइम के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Amazon पर ‘भैंस की आंख’ को खुब पसंद कर रहे हैं लोग, सस्ते दाम में चप्पल से लेकर मिलता है सबकुछ
गूगल के कारोबार मे समाचारों का योगदान सबसे अहम है। रिपोर्ट की माने तो समाचारों से पिछले साल की गई कमाई पर अब पत्रकारों को इसका हिस्सा मिलने पर सवाल खड़े हो उठे हैं। कहा जा रहा है कि जिन पत्रकारों के जरिए बनाए गए कंटेंट (लेख व वीडियो) से 4.7 अरब डॉलर की कमाई से कुछ हिस्सा उन्हें मिलना चाहिए। गूगल ने यह कमाई साल 2018 में गूगल न्यूज़ और सर्च के माध्यम से डिजिटल मीडिया के काम से की है।
20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल
Flipkart Cooling Days Sale: यहां आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं AC और कूलर
आपको बता दें गूगल पर करीब 40% किसी न्यूज़ पर क्लिक वह गूगल ट्रेंडिंग पर होता है। यह वह कंटेंट (ख़बरें) हैं जिसके लिए गूगल किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करता है। मतलब की गूगल के लिए यह सबसे आसान होता है कि किसी दूसरे की मेहनत पर मुफ्त में कमाई करना। गूगल न्यूज़ एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिए दुनिया भर के किसी भी जगह की बड़ी ख़बरों को बस एक क्लिक से जान जा सकता है।