अगर आप इस फिल्म की टिकट
Paytm से बुक करते हैं तो आपको 50% कैशबैक का फायदा मिलेगा। हालांकि, इस छूट का फायदा नए यूजर्स ही उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कम से कम 4 टिकट बुक करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम कैशबैक 150 रुपये का है। इसके अलावा अगर आप पहले भी पेटीएम के इस सर्विस का लाभ उठा चुके हैं तो आपको 10% कैशबैक का फायदा मिलेगा। कैशबैक लेने के लिए आपपको (R0B0150) कोड डालना होगा। इसके बाद पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके अकाउंट में कैशबैक राशी मिल जाएगी। इसके लिए आपको कम से कम दो टिकट लेने होगें। इस ऑफर की जानकारी पेटीएम एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है।
मालूम हो साल 2010 में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की साइंस-फिक्शन पर आधारित फिल्म रोबोट आई थी। अब इस फिल्म के 8 साल बाद इसका सीक्वल भी तैयार है और 2.0 के नाम से रिलीज हुआ है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में आ रही है। इसके टिकट की शुरुआती कीमत 118 रुपये है जो 1,500 रुपये तक जाती है। आप इस फिल्म को 2D और 3D में देख सकते हैं।