scriptहिडेन कैमरा को आसानी से पकड़ लेता है ये बेहद ही सस्ता डिवाइस | buy hideen camera by using this device | Patrika News
गैजेट

हिडेन कैमरा को आसानी से पकड़ लेता है ये बेहद ही सस्ता डिवाइस

हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मिनट के भीतर ही हिडेन कैमरा को डिटेक्ट कर लेता है और आपको उनकी लोकेशन बता देता है।

Jan 02, 2019 / 03:08 pm

Vineet Singh

hidden camera finder

हिडेन कैमरा को आसानी से पकड़ लेता है ये बेहद ही सस्ता डिवाइस

नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर लोग जब घर से बाहर किसी काम से जाते हैं तो वो किसी होटल या लॉज में ठहरते हैं, इन होटल्स में आपको शानदार फैसेलिटी तो मिलती हैं लेकिन आजकल कुछ शरारती तत्वों की वजह से होटल में रुकने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, दरअसल आजकल लोग होटल में ठहरने से डरने लगे हैं और इसके पीछे एक बड़ी वजह है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों के कमरों में हिडेन कैमरा छिपाकर उनके वीडियो बना लिए जाते हैं। अगर आपको भी ये डर सताता है तो हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मिनट के भीतर ही हिडेन कैमरा को डिटेक्ट कर लेता है और आपको उनकी लोकेशन बता देता है।
आपको बता दें मार्केट में ऐसे तमाम डिवाइस आ गए हैं जिनसे आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहां पर हिडेन कैमरा छिपाया गया है, दरअसल लोग इन कैमरों को ऐसी जगहों पर छिपाते हैं जहां कोई इन्हें देखन ना सके, इन जगहों में बाथरूम के शीशे, रौशनदान, पेंटिंग जैसी जगहें शामिल है जहां पर लगाने के बाद इन कैमरों को कोई देख नहीं सकता है ऐसे में इन हिडेन कैमरा डिटेक्टर्स की मदद से आप इन छिपे हुए कैमरों को ढूंढ़ सकते हैं।
ऐसे काम करता है हिडेन कैमरा फाइंडर

अगर आप हिडेन कैमरा फाइंडर से छिपे हुए कैमरों को ढूंढना चाहते हैं तो आपको बस इसे ऑन करके अपने कमरे के चारों और घुमाना है, ऐसा करने से जहां पर भी हिडेन कैमरा छिपा होता है वो आपके डिवाइस में शो करने लगता है और आप आसानी से उस तक पहुंच सकते हैं। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप बस 400 से 1200 रुपये खर्च करके ठीक-ठाक काम करने वाला हिडेन कैमरा फाइंडर डिवाइस खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / हिडेन कैमरा को आसानी से पकड़ लेता है ये बेहद ही सस्ता डिवाइस

ट्रेंडिंग वीडियो