scriptBSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा | BSNL Prepaid Recharge Plans Revised 186 187 Rs to Offer More Benefit | Patrika News
गैजेट

BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा

BSNL के इन दोनों ही प्लान में अब दिल्ली और मुंबई सर्किल को जोड़ा गया है
BSNL के इन दोनों ही प्लान में अब रोजाना मिल रहा 2GB डाटा
BSNL के ये दोनों प्लान बंपर ऑफर के अंतर्गत आते हैं

Jul 11, 2019 / 10:26 am

Vishal Upadhayay

bsnl

BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( bsnl ) पिछले कई दिनों से लगातार अपने पुराने प्लान्स में बदलाव कर रहा है जिससे वह अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सके। अब कंपनी ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 187 रुपये वाले टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है। इस बदलाव के बाद अब यूजर्स इन प्लान में पहले से ज्यादा बेनिफिट का फायदा उठा सकेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि कंपनी के इन प्लान में अब यूजर्स को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं।

BSNL 186 रुपये प्लान

बीएसएनएल के 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता अभी भी 28 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि कॉलिंग में पहले दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल नहीं थे, लेकिन बदलाव के बाद अब इन दोनों ही सर्कल को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा पहले इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिल रहा था जिसे अब 2 जीबी कर दिया गया है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस का भी लाभ उठाया जा सकता है।

BSNL 187 रुपये प्लान

कंपनी के 187 रुपये वाले टैरिफ प्लान में अब बदलाव के बाद दिल्ली और मुंबई सर्किल को भी कॉलिंग के लिए शामिल कर लिया गया है। वहीं, पहले जहां रोजाना 1 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा था उसे बढ़ाकर अब रोजाना 2 जीबी डाटा कर दिया गया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिस दौरान आप अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।

इन दोनों ही प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि ये बंपर ऑफर के अंतर्गत आते हैं। कंपनी का बंपर ऑफर यूजर्स को रोजाना मुफ्त में 2.2 जीबी एक्सट्रा डाटा का फायदा देता है। इस ऑफर को पहले अप्रैल तक बढ़ाया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो