Airtel ने 148 रुपये का नया प्रीपेड प्लान किया पेश, मिलेगा कॉलिंग, डाटा और SMS का फायदा
कंपनी के Amarnath yatra सिम की कीमत 230 रुपये है। इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है जिस दौरान यूजर्स 333 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 1.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि दूसरे राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू में मान्य नहीं होते हैं। लेकिन अब परमीशन मिलने के बाद बीएसएनएल तीर्थयात्रियों को स्पेशल सिम कार्ड उपलब्ध करा पाएगा। अमरनाथ यात्री इस सिम को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर और दूसरे बेंस कैंप से ले सकते हैं। इसे खरीदने के लिए उन्हें आईडी प्रूफ देना होगा।