गर्मी से मिलेगी राहत, सरकार बेचेगी 20% सस्ता एसी, 40% कम आएगा बिजली का बिल
कंपनी के इस प्लान को फिलहाल सिर्फ तमिल नाडु और चेन्नई सर्किल के ग्राहक के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। बीएसएनएल के इस फॉरनर प्लान को 28 मई यानी आज से एक्टिव कर दिया गया है। लेकिन कंपनी के ग्राहकों के लिए यह प्लान कल से उपलब्ध होगा। बता दें बीएसएनएल अपनी VoLTE सर्विस पर भी तेजी से काम कर रही है। इस सर्विस को गुजरात में शुरु किया गया था और गांधीधाम और अंजार में मौजूदा 4G सब्सक्राइबर को VoLTE की नोटिफिकेशंस मिल रही है और इसे जल्द ही पूरे गुजरात सर्किल में उपलब्ध कराया जाएगा।
Tata Sky ने 49 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए पैक किए पेश, यहां जानें सबकुछ
इसी सप्ताह कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए BSNL My Offer फीचर्स पेश किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने सर्कल के मुताबिक बेस्ट स्पेशल टैरिफ वाउचर के बार में आसानी से जान जाएंगे। इसके लिए बस यूजर्स को *121# नंबर डायल करना होगा। कंपनी की माने तो यह ऑफर रिटेलर्स के पास भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यूजर्स अगर स्पेशल STV प्लान्स की अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो वह *121*# नंबर पर डायल कर सकते हैं।