कंपनी ने अपने 1,299 रुपये वाले प्लान में भी रिवाइज किया है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस डाउनलिंक स्पीड मिलता है। वहीं, FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाती है। इस प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
कंपनी के 1,699 रुपये वाले फाइब्रो कॉम्बो प्लान में यूजर्स को 1.1 टीबी FUP डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।
बीएसएनएल के 2,999 रुपये वाले फाइब्रो कॉम्बो प्लान में बदलाव किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अब 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 2 टीबी के मंथली एफयूपी डाटा लिमिट मिलता है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 1 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ एक मुफ्त ई-मेल एड्रेस भी मिलेगा।