script1000 रुपए से कम में आते हैं ये बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री डाटा के साथ मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन | Best Broadband Plans under 1000 with free OTT Subscription | Patrika News
गैजेट

1000 रुपए से कम में आते हैं ये बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री डाटा के साथ मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

यहां हम आपको 1000 रुपये से भी कम में आने वाले Airtel, Jio, BSNL और ACT Fibernet के कुछ बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Aug 21, 2022 / 08:44 pm

Bani Kalra

internet.jpg

Best Broadband Plans


जब से कोरोना आया है तब से लोग घर से काम करने पर मजबूर हुए हैं और तभी से घरों में भी इंटरनेट की खपत तेजी से होने लगी। लोग घर से काम तो कर ही रहे हैं साथ ही सतह बच्चे भी अपनी ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे हैं। अब ऐसे में जब सभी लोग घर से ही काम कर रहे हैं तो हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता तो होती ही है, ऐसे में आपको जरूरत है बेस्ट Broadband कनेक्शन के साथ हाई स्पीड प्लान की..जो काम के साथ मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके। यहां हम आपको 1000 रुपये से भी कम में आने वाले Airtel, Jio, BSNL और ACT Fibernet के कुछ बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Jio Broadband Plan(कीमत: 999 रुपये)

Jio fiber के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और इस प्लान का नाम GOLD है। इस प्लान में 150 MBPS की स्पीड से इंटरनेट आपको मिलता है। इसमें डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड दोनों ही स्पीड बराबर है। इस प्लान में 3.3TB इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान में Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot Select, SonyLiv, Zee5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal+, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALT Balaji, and JioSaavn सभी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है।

 

Airtel Xstream Plan(कीमत: 999 रुपये)

Airtel Xstream fiber प्लान में 200 MBPS की स्पीड से डाउनलोडिंग और अपलोडिंग इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में कुल 3.3TB डाटा मिलता है। ग्राहकों के लिए इस प्लान में जो एक्स्ट्रा मिलता है वो है Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन । इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है।

 

ACT Fibernet Plan(कीमत: 999 रुपये)

एक्ट फाइबरनेट काफी पॉपुलर ब्रांड है और कंपनी के पास कई अच्छे प्लान भी मौजूद हैं। कंपनी का Rapid Plus प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 1000GB डाटा मिलता है जो कि 100Mbps की स्पीड से मिलता है। इसमें भी Zee5 औरACT Stream TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

BSNL Fibre (कीमत: 999 रुपये)

BSNL Fibre प्लान भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है । इतना ही नहीं इस प्लान में 150Mbps की स्पीड से 2000GB डाटा मिलता है। लेकिन जब डाटा खत्म होगा तब स्पीड 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जोकि ठीक है। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama, SonyLIV, Zee5, Voot और YuppTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।


BSNL Fibre (कीमत: 999 रुपये)

BSNL Fibre प्लान भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है । इतना ही नहीं इस प्लान में 150Mbps की स्पीड से 2000GB डाटा मिलता है। लेकिन जब डाटा खत्म होगा तब स्पीड 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जोकि ठीक है। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama, SonyLIV, Zee5, Voot और YuppTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 

Hindi News / Gadgets / 1000 रुपए से कम में आते हैं ये बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री डाटा के साथ मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

ट्रेंडिंग वीडियो