Back Tap नाम के फीचर से आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है। यानि आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में बदल जाएगा। इसे आप टैप करके बटन की तरह यूज ले सकते हैं। खास बात यह है कि बैक पैनल का कोई खास हिस्सा नहीं बल्कि पूरा बैक पैनल टच सेंसेटिव की वजह से एक बटन में बदल जाता है।
आईफोन के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको फोन की settings में जाना होगा। इके बाद Accessibility में जाएं और फिर Touch सेक्शन में जाएं। आपको वहां पर Back Tap का ऑप्शन दिखाई देगा। अपको इस Back Tap ऑप्शन को ऑन करना होगा।
Back Tap को ऑन करने के बाद आपको Double Tap और Triple Tap ऑप्शन मिलेंगे। आपको अपनी सुविधानुसार इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपको कुछ फीचर्स की लिस्ट मिलेगी। इन फीचर्स को आप बैक पैनल के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। मान लिजिए आप Lock Screen फीचर को चुनते हैं तो आप बैक पैनल पर Double Tap या Triple Tap कर स्क्रीन लॉक कर सकते हैं। आप बैक पैनल से स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।