scriptApple का पर्यावरण पर जोर, नहीं होगा प्रोडक्ट्स में लेदर का इस्तेमाल | Apple goes green, launches leather free products | Patrika News
गैजेट

Apple का पर्यावरण पर जोर, नहीं होगा प्रोडक्ट्स में लेदर का इस्तेमाल

Apple Launches Carbon Neutral Products : एपल ने बिल्कुल नए एपल वॉच लाइनअप में अपने पहले कार्बन-न्यूट्रल प्रोडक्ट्स की घोषणा की है। साथ ही अपने सभी प्रोडक्ट लाइनों में लेदर के उपयोग को भी समाप्त कर दिया है। कंपनी लेदर की जगह फाइनवॉवन नामक एक नया टेक्सटाइल लाएगी, जो 68 प्रतिशत पोस्ट-कंज्यूमर रीसाइकल कंटेंट से बना एक सुंदर और टिकाऊ टवील है।

Sep 13, 2023 / 05:45 pm

जमील खान

Apple Launches Carbon Neutral Products

Apple Launches Carbon Neutral Products

Apple Launches Carbon Neutral Products : एपल ने बिल्कुल नए एपल वॉच लाइनअप में अपने पहले कार्बन-न्यूट्रल प्रोडक्ट्स की घोषणा की है। साथ ही अपने सभी प्रोडक्ट लाइनों में लेदर के उपयोग को भी समाप्त कर दिया है। कंपनी लेदर की जगह फाइनवॉवन नामक एक नया टेक्सटाइल लाएगी, जो 68 प्रतिशत पोस्ट-कंज्यूमर रीसाइकल कंटेंट से बना एक सुंदर और टिकाऊ टवील है। फाइनवॉवन एक सूक्ष्म चमक और नरम जैसा अनुभव प्रदान करता है। यह आईफोन मैगसेफ केस और वॉलेट के साथ-साथ मैग्नेटिक लिंक और मॉडर्न बकल एपल वॉच बैंड पर उपलब्ध है।

कंपनी ने होम एप में ग्रिड फोरकास्ट नामक एक नया टूल भी पेश किया है, जो यूजर्स को यह सूचित करने में मदद करता है कि उनके पावर ग्रिड में क्लीनर एनर्जी कब उपलब्ध है, ताकि वे तय कर सकें कि बिजली का उपयोग कब करना है। एपल की पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल की उपाध्यक्ष लिसा जैक्सन ने एक बयान में कहा, हमने दुनिया की सबसे पॉपुलर वॉच को कार्बन न्यूट्रल बनाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और हम इस समय की तात्कालिकता को पूरा करने के लिए इनोवेशन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें

Google ने जीबोर्ड में जोड़ा नया शानदार फीचर, जानें कैसे आपके लिए होगा फायदेमंद

कंपनी के अनुसार, प्रत्येक कार्बन-न्यूट्रल एपल वॉच मॉडल निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करता है, जिनमें विनिर्माण और उत्पाद के उपयोग के लिए 100 प्रतिशत स्वच्छ बिजली, वजन के हिसाब से 30 प्रतिशत पुनर्नवीनीकरण या नवीकरणीय सामग्री और हवाई परिवहन के उपयोग के बिना 50 प्रतिशत शिपिंग शामिल है। इन संयुक्त प्रयासों के चलते प्रत्येक मॉडल के लिए उत्पाद उत्सर्जन में कम से कम 75 प्रतिशत की कमी आती है। टेक दिग्गज 2025 तक प्लास्टिक-मुक्त पैकेजिंग की दिशा में भी प्रगति कर रहा है।

कंपनी ने कहा, नई एपल वॉच (Apple Watch) और बैंड लाइनअप के लिए पहली 100 प्रतिशत फाइबर-बेस्ड पैकेजिंग हासिल करने के अलावा, प्रत्येक आईफोन 15 मॉडल की पैकेजिंग 99 प्रतिशत से अधिक फाइबर-आधारित है। अपने 2030 के लक्ष्य से परे, एपल 2050 तक उत्सर्जन में 90 प्रतिशत की कटौती की दिशा में भी काम कर रहा है, जिसके लिए जलवायु परिवर्तन (Climate change) के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक प्रगति में तेजी लाने के लिए सरकारों, व्यवसायों और व्यक्तियों से सामूहिक कार्रवाई की वकालत करने की आवश्यकता होगी।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apple का पर्यावरण पर जोर, नहीं होगा प्रोडक्ट्स में लेदर का इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो