फीचर्स की बात करें तो नए Stylo Boost में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। इसके साथ 20W QC 3.0 आउटपुट भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक यह पावरबैंक आईफोन और एंड्रॉयड फोन को तेजी से चार्ज कर सकता है। यदि आपके लैपटॉप में टाईप-सी पोर्ट है तो आप Ambrane Stylo Boost से अपने लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं। दावा किया गया है कि इस पावर बैंक की मदद से Macbook Pro को 2 घंटे 20 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज हो सकता है। इसमें तीन आउटपुट पोर्ट्स हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Book3 सीरीज के सभी लैपटॉप की कीमतों का हुआ ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट
इसमें 60W फास्ट चार्जिंग का आउटुपट है। सेफ्टी के लिए इस पावर बैंक में 12 लेयर्स दिए गए हैं। इसके साथ ABS प्लास्टिक की बिल्ड क्वॉलिटी मिलती है। पावरबैंक में एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है जो कि बैटरी की लाइफ के बारे में जानकारी देता है।