Ambrane FitShot Flex (एम्ब्रेन फिटशॉट फ्लेक्स) में 1.69-इंच का ल्यूसिड डिस्प्ले (500 निट्स विविड) दिया है जोकि कलरफुल के साथ काफी रिच भी है। धूप में भी आप डिस्प्ले को आसानी से रीड कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें 130 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे और साथ ही कई जबरदस्त हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नई FitShot Flex को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके काफी जबरदस्त हैं। ऑडियो और कैमरा को भी स्मार्टवॉच द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो Ambrane की इस स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 365 दिनों की वारंटी दे रही है। आप इसे दो स्मार्ट शेड्स- जेड ब्लैक और रोज पिंक में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की कीमत काफी कम है लेकिन इसमें फीचर्स की लम्बी लिस्ट है जोकि ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। नई FitShot Flex में कर्व्ड स्क्वायर फेस, सिलिकॉन स्ट्रैप, रस्ट-प्रूफ जिंक अलॉय बॉडी है और वॉच काफी हल्की है ऐसे में आप इसे दिन भर पहन सकते हैं।
आजकल स्मार्टवॉच का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि लोग अब अपनी सेहत को लेकर काफी सीरियस हैं और किसी भी तरह का कोई लापरवाही नहीं करना चाहते। स्मार्टवॉच काफी हद तक आपकी सेहत का ध्यान रख सकती हैं।