UFO Sightings डेली ब्लॉग के मुताबिक, स्कॉट सी वरिंग का कहना है कि उन्हें नासा की तस्वीरों का विश्लेषण करना बहुत पसंद है। उनका दावा है कि तस्वीर में एक एलियन लेटा हुआ है, जो मार्स रोवर की तरफ देख रहा है। उसकी लंबाई 1 फीट है और इसका रंग गुलाबी है। दूसरी तरफ Independent की एक रिपोर्ट में एलियन दिखने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वैज्ञानिक सफलता नहीं है।
ये भी पढ़ें : आपका Smartphone वायरस से प्रभावित है या नहीं, पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
यह एक ट्रिक है, जिसका इस्तेमाल मंगल ग्रह पर जीवन दिखाने के लिए किया गया। फोटो में जो घटना हुई है, उसे पेरिडोलिया कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर लोग कई बार ऐसी चीज को आसमान में देख लेते है, जो वास्तव में होती ही नहीं हैं। इस फोटो हुई घटना इस तरह की है।
ये भी पढ़ें : गुम हो गया है Aadhaar Card? यहां है वापस पाने का आसान तरीका
आपको बता दें कि स्कॉट सी वरिंग से पहले निक पोप ने ब्रिटिश सरकार के लिए यूएफओ पर रिसर्च की और एलिंयस को लेकर बड़ा खुलासा किया था। निक पोप का कहना था कि मंगल ग्रह पर मौजूद मनुष्य हमसे लाखों साल आगे हैं। पोप ने आगे कहा कि हमें ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करना होगा, जो बेहतर हो और एलियंस भी उसका इस्तेमाल करते हो। तभी हम उनका मुकाबला कर पाएंगे। उनकी तकनीक किसी जादू से कम नहीं है।