Airtel ने 148 रुपये का नया प्रीपेड प्लान किया पेश, मिलेगा कॉलिंग, डाटा और SMS का फायदा
48MP कैमरे वाला Redmi Note 7 Pro आज होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स
एयरटेल के 97 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा 2 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कंपनी की वेबसाइट पर इस प्लान को स्पेशल रीचार्ज एसटीवी कॉम्बो के नाम से लिस्ट किया गया है।
अब पोस्टपेड और क्रेडिट कार्ड की तरह करें Paytm Postpaid का इस्तेमाल, बिना ब्याज के उठाएं 45 दिनों तक लाभ
एयरटेल ने पिछले सप्ताह ही 148 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को मुफ्त में एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा जिसमें 350 से ज्यादा टीवी चैनल का लुत्फ उठाया जा सकता है।