आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी लेने के लिए आपको UDI नंबर की जरूरत होगी। इसके लिए आप अपने कार्ड पर दिए गए 12 अंकों का UDI नंबर को कही सुरक्षित जगह पर लिख लें और इस नंबर की मदद से आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकतेे हैं।
1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या पीसी के जरिए UIDI की वेबसाइट पर जाएं। 2. एक बार आप इस वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं तो आपको e-Aadhaar पेज पर जाना होगा।
3. इसके बाद I have के बगल में दिए गए विकल्प Aadhaar को सेलेेक्ट कर लें। 4. इसके बाद आप अपना आधार नंबर, पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी एंटर करें।
5. अब आप Enter above Image Text बॉक्स में ऊपर दिख रहे टेक्स्ट को टाइप करें। 6. इसके बाद आप Get One Time Password नाम के विकल्प पर क्लिक करें। 7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP नंबर आएगा।
8. जिसके बाद आप दिए गए विकल्प Enter OTP के बगल वाले बॉक्स में पासवर्ड डाल दें। इसके अलावा आप अपने पास के आधार सेंटर पर जाकर ‘Find Aadhaar’ सर्विस का प्रयोग कर अपना खोया या चोरी हुआ आधार वापस पा सकते हैं।