मैं दुखी था कि पहला ही मैच हार गया
सैमी हार्वी अपने पदार्पण मैच में मिली हार से इतने निराश हुए कि मैच के बाद उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। हार्वी ने कहा, मैच के बाद मैं काफी दुखी था। मैं बहुत रोया क्योंकि मुझे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मेरे कोच ने मुझे संभाला।कोच ने कहा खुद को साबित करो
हार्वी ने कहा, कोच ने मुझसे कहा कि रोने से कुछ नहीं होगा। अगले मैच के लिए तैयारी करो और खुद को साबित करो कि तुम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हो। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और अब मैं फिर मैदान पर उतरने को बेताब हूं।टीम के पास एंजुएला से बदला लेने का मौका
हार्वी और उनके साथी खिलाडिय़ों के पास एंजुएला से बदला लेने का शानदार मौका है। रविवार को दोनों टीमों के बीच फिर मुकाबला खेला जाएगा। हार्वी ने कहा, ना सिर्फ मैं बल्कि पूरी टीम हार का हिसाब चुकाना चाहती है लेकिन इसके लिए हमें अपना सौ फीसदी देना होगा।ये भी जानें
– हार्वी ने बहन को देखकर पहली बार पांच साल की उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू किया।– जमैका के पूर्व फुटबॉलर आरोन लॉरेंस को मानते हैं अपना हीरो, आरोन ने 1998 विश्व कप में गोल दागा था।
– तुर्क एंड कैकोस आइसलैंड एक कैरिबियाई देश है, जहां की जनसंख्या सिर्फ 59,367 है।