scriptChampions League में रियल मैड्रिड को घरेलू मैदान पर एसी मिलान ने दी मात | real madrid beaten at home by ac milan in champions league | Patrika News
फुटबॉल

Champions League में रियल मैड्रिड को घरेलू मैदान पर एसी मिलान ने दी मात

Champions League: रियल मैड्रिड को एसी मिलान के खिलाफ मिली 1-3 से हार के बाद चैंपियंस लीग में नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद रियल मैड्रिड के चार मैचों में सिर्फ छह अंक हैं।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 11:05 am

lokesh verma

ac milan beat real madrid
Champions League: रियल मैड्रिड की चैंपियंस लीग में नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा, जब उन्हें घर में एसी मिलान के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रियल मैड्रिड के चार मैचों में सिर्फ छह अंक हैं और उनका अगला मुकाबला लिवरपूल के खिलाफ एनफील्ड में होना है। घर में मिली हार के बाद कोच कार्लो एंसेलोटी अपने खिलाड़ियों के कमजोर प्रदर्शन को लेकर खासे चिंतित नजर आए।

विनीसियस ने दागा एकमात्र गोल

दरअसल, मैच के सिर्फ 12 मिनट बाद ही मलिक थिआव ने कॉर्नर से गोल करते हुए मिलान को बढ़त दिला दी। रियल मैड्रिड ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और 23वें मिनट में विनीसियस ने पेनल्टी को आसानी से गोल में बदल दिया। हालांकि आमतौर पर रियल मैड्रिड बराबरी के बाद हावी हो जाती है, लेकिन मिलान ने उन्हें मौका ही नहीं दिया। 

लियो ने काउंटर-अटैक में गंवाया गोल का मौका

रियल मैड्रिड के कोच कार्लो अंसेलोटी ने हाफ टाइम में एडुआर्डो कामाविंगा और ब्राहिम डियाज़ को उतारा, लेकिन इससे उनकी टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। लियो ने काउंटर-अटैक में गोल करने का मौका गंवा दिया। इसके बाद मिलान के लिए अल्वारो मोराटा और टिजियानी रेन्डर्स ने क्रमशः 39 और 73वें मिनट में गोल करते हुए 3-1 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक बरकरार रही।

पीएसवी इंडहोवेन 4-0 से जीती

वहीं, मंगलवार को मैदान में उतरी पहली स्पेनिश टीम जिरोना पीएसवी इंडहोवेन के खिलाफ 4-0 से बुरी तरह हार गई। रयान फ्लेमिंगो और मलिक तिलमैन ने पीएसवी को आसान जीत दिलाई और हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 हो गया। जोहान बाकायोको ने 83वें मिनट में एक शानदार व्यक्तिगत गोल किया, और लादिस्लाव क्रेज्सी ने पांच मिनट बाद एक ऑटोगोल कर जिरोना की मुश्किलें बढ़ा दीं। दूसरे हाफ में अरनौ मार्टिनेज़ को दूसरे येलो कार्ड के कारण बाहर कर दिया गया, जिससे जिरोना 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हो गई।

Hindi News / Sports / Football News / Champions League में रियल मैड्रिड को घरेलू मैदान पर एसी मिलान ने दी मात

ट्रेंडिंग वीडियो