मैच के दौरान रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी मार्सेलो ने बॉल को लपकने के लिए ऐसी किक मारी के अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर अजीब तरह से मुड़ गया और उनकी पिंडली में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि चोट के चलते अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुसियानो संचेज कम से कम 8 से 12 महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं। डिफेंडर साचेंज के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जूनियर प्लेयर लुसियानो संचेज गोल को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान 56वें मिनट में मार्सेलो ने उन्हें छकाने कि कोशिश की। मार्सेलो अपने शानदार फुट वर्क के लिए जाने जाते हैं। साचेंज उनसे गेंद छीनने की कोशिश में थे और वे संचेज के सामने पैंतरेबाजी कर रहे थे और बॉल को उनके पास से निकाल कर ले गए। इसी दौरान साचेंज का पैर अजीब ढंग से मुड़ गया और वह मैदान पर ही गिर पड़े। तभी गलती से मार्सेलो का पैर भी साचेंज के मुड़े हुए पैर पर रखा गया।
मैच के बाद मार्सेलो ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मुझे मैदान के अंदर एक बहुत ही कठिन पल का अनुभव करना पड़ा। दुर्घटनावश एक साथी घायल हो गया। मैं आपके ठीक होने की कामना करता हूं।’ मंगलवार को हुए कोपा लिबर्टाडोर्स के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी पर यह खेल खत्म किया। बता दें कि राउंड ऑफ 16 मैच के 14वें मिनट में गैब्रियल एवलोस ने शुरुआती गोल किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने एक गोल दागकर बराबरी की और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अगले मंगलवार को माराकाना स्टेडियम में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होगी।