नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंची
हाईलैंडर्स की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली जरूर बेहद प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी छह मैचों में दो जीत, दो ड्रा और दो हार से आठ अंक लेकर तालिका में 10वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रेड माइनर्स की हार से हेड कोच खालिद जमील निश्चित रूप से निराश होंगे। जमशेदपुर एफसी छह मैचों में चार जीत और दो हार से 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
5वें मिनट में आया पहला गोल
मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में आया, जब मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बायीं तरफ से बने हमले में लेफ्ट बैक बुआंथांग्लुन सामटे ने गोल लाइन के करीब पहुंचने के बाद गेंद को पीछे की तरफ माइनस किया, जहां मौजूद अलाएद्दीन ने बायीं तरफ से अंदर की ओर कट इन किया और बॉक्स के बाहर लगभग 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल दाग दिया।
गोगोई बढ़त को किया दोगुना
44वें मिनट में विंगर पार्थिब गोगोई ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने बॉक्स के ठीक बाहर से छोटा सा थ्रू-पास छह गज के इलाके के बायीं की तरफ डाला, जहां पीछे से दौड़कर पहुंचे पार्थिब ने दाहिने पैर से करारा शॉट लगाया और गेंद गोलकीपर एल्बिनो गोम्स की दाहिनी तरफ से राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी।
55वें मिनट में गोगोई ने दागा टीम का तीसरा गोल
55वें मिनट में पार्थिब गोगोई ने अपना दूसरा गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। पीछे से थ्रू-पास लेने के बाद विंगर जतिन एमएस बॉक्स के अंदर घुस गए और जमशेदपुर की डिफेंस को छिन्न-भिन्न करने के बाद अपने दाहिनी तरफ छोटे से क्रॉस से गेंद को सेंटर करके अपने साथी विंगर के लिए आसान से मौका बनाया, जिस पर पार्थिब ने सामने से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर पाए।
82वें मिनट में नॉर्थईस्ट की बढ़त हुई चार गुना
82वें मिनट में स्थानापन्न मिडफील्डर मैकार्टन निक्सन ने अपना पहला आईएसएल गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को चौगुना करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। मोरोक्कन डिफेंडर हम्ज़ा रेग्रागुई ने छोटा सा थ्रू-पास खिलाया, जिस पर मैकार्टन ने सामने से बॉक्स बाहर लगभग 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
90वें मिनट में आया आखिरी गोल
90वें मिनट में मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने अपना दूसरा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए पांचवां गोल करते हुए स्कोर 5-0 कर दिया। स्पेनिश सेंटर-बैक मिशेल ज़बाको के पास पर अलाएद्दीन एजारेई ने यह गोल दागा।