scriptमैनचेस्टर सिटी ने लगातार 26 मैच से अजेय रहने का रेकॉर्ड बनाया, स्पार्टा प्राग को 5-0 से करारी शिकस्त दी | Erling Haaland brace leads Manchester City past Sparta Prague 5-0 in Champions League | Patrika News
फुटबॉल

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार 26 मैच से अजेय रहने का रेकॉर्ड बनाया, स्पार्टा प्राग को 5-0 से करारी शिकस्त दी

मैनचेस्टर सिटी ने यूएफा चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पार्टा प्राग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ क्लब ने कई रेकॉर्ड भी अपने नाम किए। मैनचेस्टर सिटी ने यूएफा चैंपियंस लीग में लगातार 26 मैच जीतने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान क्लब ने 18 मैच जीते और […]

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 12:00 pm

Siddharth Rai

मैनचेस्टर सिटी ने यूएफा चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पार्टा प्राग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ क्लब ने कई रेकॉर्ड भी अपने नाम किए। मैनचेस्टर सिटी ने यूएफा चैंपियंस लीग में लगातार 26 मैच जीतने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान क्लब ने 18 मैच जीते और आठ ड्रॅ खेले। क्लब ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का 15 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा, जो 2007 और 2009 में लगातार 25 मैचों तक अजेय रहा था।
ये भी जानें :
-मैनचेस्टर सिटी ने टूर्नामेंट में छठी बार पांच गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
-लिवरपूल (07) के बाद ऐसा करने वाली मैनचेस्टर सिटी दूसरी टीम है।

दमदार प्रदर्शन :
03 : मैच मैनचेस्टर सिटी ने टूर्नामेंट में कुल खेले
02 : मुकाबले क्लब ने जीते और एक ड्रॉ रहा
07 : अंकों के साथ मैनचेस्टर सिटी तीसरे स्थान पर
जीत का हीरो :
अर्लिंग हालैंड के 23 मैचों में 21 गोल हुए
मैनचेस्टर सिटी की जीत के हीरो स्टार फुटबॉलर अर्लिंग हालैंड रहे, जिन्होंने सर्वाधिक दो गोल ठोके। हालैंड ने 58वें और 68वें मिनट में दोनों गोल किए। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में उनके गोलों की संख्या 21 पहुंच गई है। उन्होंने क्लब के लिए अभी तक सिर्फ 23 मैच खेले हैं।

Hindi News / Sports / Football News / मैनचेस्टर सिटी ने लगातार 26 मैच से अजेय रहने का रेकॉर्ड बनाया, स्पार्टा प्राग को 5-0 से करारी शिकस्त दी

ट्रेंडिंग वीडियो