-मैनचेस्टर सिटी ने टूर्नामेंट में छठी बार पांच गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
-लिवरपूल (07) के बाद ऐसा करने वाली मैनचेस्टर सिटी दूसरी टीम है। दमदार प्रदर्शन :
03 : मैच मैनचेस्टर सिटी ने टूर्नामेंट में कुल खेले
02 : मुकाबले क्लब ने जीते और एक ड्रॉ रहा
07 : अंकों के साथ मैनचेस्टर सिटी तीसरे स्थान पर
अर्लिंग हालैंड के 23 मैचों में 21 गोल हुए
मैनचेस्टर सिटी की जीत के हीरो स्टार फुटबॉलर अर्लिंग हालैंड रहे, जिन्होंने सर्वाधिक दो गोल ठोके। हालैंड ने 58वें और 68वें मिनट में दोनों गोल किए। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में उनके गोलों की संख्या 21 पहुंच गई है। उन्होंने क्लब के लिए अभी तक सिर्फ 23 मैच खेले हैं।