Jagannath Rath Yatra Bhog Recipe: भगवान जगन्नाथ को बेहद पसंद है मालपुआ और सागा भाजा का भोग, जानिए बनाने की विधि
देवताओं को 56 तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं रथ यात्रा उत्सव (Rath Yatra Festival) के दौरान पूजा अनुष्ठानों में देवताओं को 56 तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिन्हें छप्पन भोग के नाम से जाना जाता है। ऐसे में हम आपको पुरी में परोसे जाने वाले पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजनों के बारे में बता रहे हैं जिनका देवताओं को भोग लगाने के बाद लोगों द्वारा खाया जाता है। ऐसे में आप भी इन टेस्टी व्यंजन को चखने का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि पुरी रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ को लगने वाले एक विशेष व्यंजन को पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति के खाने (Indian President Foods Menu) के मेन्यू में शामिल कराया था।Nawabi Paneer Sabji: स्वाद में लाजवाब होता है नवाबी पनीर, जानिए घर पर बनाने की विधि
पोडा पिथा (Poda Pitha)पौराणिक दस्तावेजों के अनुसार भगवान जगन्नाथ को मीठा बहुत पसंद है। उनके पसंदीदा इस व्यजन में में चावल के आटे, नारियल, काले चने, गुड़ और इलायची से बना एक पैनकेक जैसा पका हुआ व्यंजन पोडा पिठा शामिल है। ऐसे में आप भी इसें ट्राई कर सकते हैं।
Sheermal Recipe: घर में बनाएं मार्केट जैसा सॉफ्ट और स्वादिष्ट शीरमाल, जानिए आसान विधि
खेचड़ी (Kechadi)यह खिचड़ी का ही उड़िया संस्करण है। शुद्ध देसी घी में दाल-चावल से बना यह व्यंजन भगवान जगन्नाथ को चढ़ाए जाने वाले 56 व्यंजनों में से एक है।
Turoi Kabab Recipe: तोरई के छिलकों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कबाब
दलमा (Dalma)यह दाल और सब्जियों का मिश्रण है जिसको बिना तेल के बनाया जाता है। यह पुरी के विशेष आकर्षणों में से एक है और रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ को चढ़ाया जाता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि दलमा को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के विशेष अनुरोध के बाद राष्ट्रपति के खाने के मेन्यू में भी शामिल किया गया था।