Shahi Gravy: पनीर की सब्जी में आएगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, इस तरीके से बनाएं शाही ग्रेवी
फलाफल रैप बनाने के लिए सामग्री (Moong Chana Dal Ingredient)आधा कप मूंग दाल
आधा कप चने की दाल
एक हरी मिर्ची
प्याज
दो से तीन कली लहसुन
5.6 काली मिर्च
आधा चम्मच जीरा
आधा चम्मच धनिया के बीज
बारीक कटा हरा धनिया
बारीक कटे पुदीना के पत्ते
स्वादानुसार नमक और पानी
फिलिंग के लिए
आधा कप दही
टमाटर, प्याज, खीरा, बेल पेपर, गाजर, लेटस लीव
Sattu Chutney : गर्मियों में लू का रामबाण इलाज है सत्तू की चटनी, जानिए कैसे बनाएं ये बिहार स्पेशल चीज
फलाफल रैप बनाने की रेसिपी (Moong Chana Dal Recipe)मूंग दाल और चने की दाल को करीब 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर इसका पानी छानकर रख लें। मिक्सी के जार में दोनों तरह की दाल डालें और साथ में बारी कटा प्याज, धनिया के पत्ते, पुदीना के पत्ते, हरी मिर्ची, लहसुन, जीरा, धनिया मिलाकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। साथ में स्वादानुसार नमक भी डाल दें। इस पेस्ट को बाउल में निकालकर अच्छी तरह से फेंट लें।