नगर के शिवपुरी काॅलोनी निवासी हाकिम सिंह पुत्र दुर्ग सिंह के दो बेटे थे। सोनू बड़ा और मानवेन्द्र उर्फ छोटू छोटा था। वह मिठाई की दुकान पर काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। बुधवार सुबह वह दुकान पर काम करने के लिए चले गए। परिजनों के मुताबिक छोटू अपने दोस्तों के साथ गली में खेलने के लिए निकल गया। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा। जहां कमरे में कोई नहीं था। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर कमरे में रखी साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिवारीजनों ने आवाज दी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए।
बेटे का शव पंखे पर झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस नेे दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।