scriptTundla Vidhansabha Chunav 2019: विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा तीन प्रकार से दिलाएगी सदस्यता, यह है पूरा कार्यक्रम | Tundla Vidhansabha Chunav 2019 Preparetion Contest in Bhajpa | Patrika News
फिरोजाबाद

Tundla Vidhansabha Chunav 2019: विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा तीन प्रकार से दिलाएगी सदस्यता, यह है पूरा कार्यक्रम

— 15 जुलाई से 10 अगस्त तक भाजपा चलाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम।- सदस्यता अभियान से लेकर पार्टी की गतिविधियों को लेकर दिया जाएगा प्रशिक्षण।

फिरोजाबादJul 09, 2019 / 04:35 pm

arun rawat

bhajpa

bhajpa

फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तैयारी से जुट गई है। इसके लिए भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। जिलों में शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां भी निर्धारित हो गई हैं। शिविर के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। ब्रज क्षेत्र मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकमान द्वारा प्रदेश के छह क्षेत्र, 94 जिलों में प्रशिक्षण वर्ग की योजना निश्चित हो गई है।
यह भी पढ़ें—

District Hospital Firozabad शिवपाल यादव बोले इसके लिए विधानसभा में धरने पर बैठ जाऊंगा, देखें वीडियो

भाजपा चला रही प्रशिक्षण कार्यक्रम
क्षेत्र के प्रशिक्षण वर्ग प्रथम दिन सुबह 11 बजे से दूसरे दिन शाम छह बजे तक चलेंगे। जिले में यह प्रशिक्षण शाम पांच बजे से दूसरे दिन शाम पांच बजे तक चलेगा। प्रदेश भर के जिलों को प्रशिक्षण के लिए 10 से 16 जुलाई तक का समय दिया गया है। क्षेत्र के प्रशिक्षण में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के चयनित प्रमुख सदस्य, सभी मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहेंगे। वहीं जिले में जिला, मंडल और सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें—

Corruption in Firozabad गौशाला की अनुमति लेकर लेकर खोल लिया मुर्गी फार्म, पढ़िए पत्रिका की स्पेशल रिपोर्ट, देखें वीडियो

15 से 21 तक होगी कार्यशाला
सदस्यता विस्तारकों की कार्यशाला विधानसभा स्तर पर 15 से 21 जुलाई के बीच होगी। सदस्यता तीन प्रकार बूथ, कैंप और व्यक्तिगत रूप से दी जा सकेगी। सी ग्रेड के बूथों पर प्रदेश, जिला, कोपरेटिव अध्यक्ष द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी। बी ग्रेड के बूथों पर मंडल पदाधिकारियों और ए ग्रेड बूथों पर बूथ समिति द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी। तीसरे चरण में सक्रिय सदस्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Firozabad / Tundla Vidhansabha Chunav 2019: विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा तीन प्रकार से दिलाएगी सदस्यता, यह है पूरा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो