फिरोजाबाद में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें अधिकतर लोगों की मौत बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के चलने पर होती है। तेज गति भी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है। ऐसे में आरटीओ विभाग द्वारा नई पहल करते हुए शहर के सुभाष तिराहा पर कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस अधिकारियों के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। हाथों में मोमबत्त्तियां लेकर लोग सुभाष तिराहा पर पहुंचे। जहां मौन धारण कर मृत आत्माओं को शांति दी गई।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि वाहन स्वामी यदि यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी। बाइक स्वामी हेलमेट का प्रयोग करें। आरटीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक वाहन स्वामी लापरवाही से गाड़ी चलाकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं लेकिन हमारा मकसद है कि मरे हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक कर सकें। सीओ टैफिक बलदेव सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई इसलिए की जाती है कि वह यातायात के नियमों का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचने के साथ ही अपने जीवन को सुरक्षित बना सकें।