यह भी पढ़ें- बोरी के अंदर बेहोशी की हालत में मिली महिला, हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस के उड़ गए होश, देखें वीडियो पुलिस लाइन के सामने चलाया अभियान
शनिवार सुबह एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन के सामने ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क सप्ताह शुरू करने के साथ ही स्वयं खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कराई। इस दौरान उन्होंने आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेकिंग की। बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के चालान कराए। वहीं बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने वालों के भी चालान किए गए।
जिस समय एसएसपी चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक दरोगा मोटरसाइकिल पर सवार बिना हेलमेट के निकल रहा था। जिसे रोक लिया गया। जब एसएसपी ने उससे हेलमेट के बारे में पूछा तो वह चुप हो गया। एसएसपी ने उसका खड़े होकर फोटो खिंचवाया और चालान करा दिया। यही नहीं उन्होंने दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। ऐसा करने से आप स्वयं सुरक्षित रह सकते हो और आपकी वजह से आपका परिवार खुश रह सकता है।