पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी से दादा के साथ घूमने निकले नाती की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई जबकि दादा घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें— फिरोजाबाद में साइकिल यात्रा निकालने वाले 350 सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज यह था मामलारविवार सुबह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी 13 वर्षीय रितिक राठौर पुत्र विनय राठौर अपने दादा जितेंद्र राठौर के साथ स्कूटी से गया था। नगर के एटा चौराहा पर बारिश का पानी भरा हुआ था। दादा स्कूटी को किनारे से निकालने का प्रयास कर रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी पर बैठे नाती नैतिक राठौर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी दिशा में गिरने के बाद दादा घायल हो गए। हादसे के दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया है तो वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायल बाबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है जबकि ट्रक को हिरासत में लिया गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
Hindi News / Firozabad / स्कूटी सवार दादा और नाती को ट्रक ने मारी टक्कर, नाती की मौत दादा घायल