टूंडला नगर में रहने वाले शिक्षक विवेक शर्मा सुबह स्कूल जाने से पहले एक सामाजिक व्यक्ति होने का फर्ज अदा करते हैं। स्टेशन रोड पर लगा डिवाइडर जो अनदेखी का शिकार हो रहा है। उसको बरसात के दिनों में हरा भरा करने का काम शिक्षक द्वारा किया जा रहा है। सुबह सबसे पहले वह डिवाइडर के बीच में विभिन्न प्रकार के पौधे और फूल लगाने का काम करते हैं। उनके द्वारा बारिश होते ही डिवाइडर को ग्रीन करने का काम शुरू कर दिया गया।
https://patrika.page.link/5iwWHoHZmJJ2Reyt6 अपनी जेब से करते हैं पैसे खर्च
विवेक इस कार्य के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं। घर से निकलते समय हाथ में खुरपी और कुछ पौध व बीज साथ लेकर आते हैं। डिवाइडर के बीच में पड़ी मिट्टी को खोदकर वह उसमें रंग बिरंग फूलों की बेल व पौधे लगाने का काम करते हैं। वह कहते हैं कि स्टेशन जाने और आने वाले लोगों के सामने जब ग्रीनरी होगी तो उनका दिल और दिमाग दोनों ही स्वस्थ रहेंगे। मन को नई स्फूर्ति मिलेगी। हरियाली से मन प्रसन्न हो जाता है। इससे स्टेशन रोड की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी।
वह कहते हैं कि पर्यावरण बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जितनी हरियाली अधिक होगी उतनी ही बीमारियां कम होंगी और बारिश अधिक होगी। जल स्तर कम हो रहा है। ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम किसी न किसी रूप में पर्यावरण को बढ़ावा दें और पेड़, पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।