यह भी पढ़ें- विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, आईजी की अपील भी नहीं आई काम यह था मामला जसराना ब्लाक के नगला परदमन में फर्जी वोट डालने को लेकर पोलिंग बूथ संख्या 132 पर हंगामा हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान फायरिंग और जमकर लाठी-डंडे भी चले। हमलावरों ने मतदान कक्ष का जंगला तोड़कर मतपेटियों को लूटने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ डीएम चंद्र विजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं फायरिंग और पथराव से मतदान केंद्र पर दहशत फैल गई। काफी देर तक मतदान बाधित रहा। घटना में होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हुए हैं। असामाजिक तत्वों ने मतदान पेटियों को लूटने के लिए जंगला तोड़ दिया था। बूथ के नजदीक खड़ी पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदान कर्मियों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। एसएसपी अजय कुमार पंाडे ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां हवाई फायरिंग की गई और मतदान केन्द्र की ओर भी असामाजिक तत्व बढ़े थे लेकिन फोर्स ने उन्हें रोक दिया। मतदान कुछ देर रुका था, उसके बाद दोबारा मतदान शांतिपूर्वक शुरू करा दिया गया है।