दरअसल, कोहिनूर रोड निवासी राशिद और हाशिम अच्छे दोस्त थे। लेकिन 2 दिन पहले ही किसी विवाद की वजह से राशिद ने हाशिम को गाली-गलौज करने के बाद थप्पड़ मार दिए था। इसी बेइज्जती का बदला लेने की लिए हाशिम ने राशीद के छह साल के बेटे की हत्या की साजिश रचनी शुरू की।
घटना वाले दिन हत्यारोपी हाशिम ने दोस्त राशिद के साथ जमकर शराब पी, ताकि उसे शक ना हो। इतना ही नहीं, हत्यारोपी हाशिम ने ‘एनिमल’ मूवी भी देखी। इसके बाद उसने बच्चे को टॉफी देने के बहाने से बुलाया और फिर गला दबाकर मार डाला। उसका प्लान था कि हत्या के बाद बच्चे की लाश को बोरी में भरकर कहीं दूर फेंक देगा। लेकिन भीड़ होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाया और लाश को पास के ही एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, जानें अब कहां और कैसे मिलेंगे दर्शन
कूड़े में मिला बच्चे का शवमृतक बच्चे के पिता राशिद को जब काफी देर तक अपने बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो वह उसे खोजते हुए कूड़े के ढेर के पास पहुंचा। यहां उसे अपने मासूम बच्चे का शव मिला। इसके बाद कोहराम मच गया और फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।