फिरोजाबाद के नारखी रोड पर नव निर्माणाधीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। लंबे समय से इसे बनाने का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। यहां काम करने वाले अधिकतर मजदूर दूसरे राज्यों से यहां आए हैं। सोमवार को मजदूरों ने गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यहां मजदूरी करने वाली एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी बीमार हो गई थी और उसने इलाज के लिए पैसे मांगे लेकिन निर्माण कार्य कराने वालों ने एक भी रुपया नहीं दिया। पुलिस में शिकायत करने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालत खराब होने पर वहां से रेफर कर दिया। वह प्राइवेट अस्पताल में बच्ची का इलाज कराना चाहती थी लेकिन धन के अभाव में इलाज नहीं करा सकी और उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया।
काम करने के बाद भी मेहनत का पैसा न मिलने से गुस्साए मजदूरों ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया और महाविद्यालय में ताला जड़ दिया। मजदूरों का कहना है कि हर बार पेंमेंट देने की बात कहते हुए काम शुरू करा दिया जाता है लेकिन उन्हें एक भी फूटी कौड़ी नहीं दी जा रही। ऐसे में वह कहां से काम करें और कहां से बच्चों का पेट भरें। बीमार होने पर भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। पैसा न होने के कारण ही एक बालिका की मौत हो चुकी है। महिला मजदूर फसाना ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हुई है। वह बाहर से यहां आकर काम कर रही हैं। इसके बाद भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। जेसीबी चालक जसशंकर शर्मा ने बताया कि उन्हें भी होली के बाद पैसा नहीं मिला है।