scriptनहीं थम रही पंचायत चुनाव की रंजिश, मारपीट के बाद बाइक फूंकी और फायरिंग | Fighting Panchayat elections result firing injures many in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

नहीं थम रही पंचायत चुनाव की रंजिश, मारपीट के बाद बाइक फूंकी और फायरिंग

– शिकोहाबाद के सोभनपुर में बाइक में लगाई आग, टूंडला थाना क्षेत्र के रूधऊ मुस्तक़िल में भी दो पक्षों में मारपीट कई घायल।

फिरोजाबादMay 16, 2021 / 11:34 am

arun rawat

chunav marpeet

चुनाव को लेकर हुई रंजिश में घायल ग्रामीण

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव भले ही समाप्त हो गए हों लेकिन चुनावी रंजिश की टशन अभी बाकी है। यही कारण है कि जिले में दो स्थानों पर पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाइक में आग लगा दी गई तो वहीं फायरिंग से सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें—

ओवरब्रिज और सड़क के शुभारंभ में सांसदों ने घेरे भाजपा विधायक, लगाया श्रेय लेने का आरोप

शिकोहाबाद क्षेत्र में हुई फायरिंग
पहला मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शोभनपुर गांव का है। पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी अशोक कुमार के समर्थक और जीते हुए प्रधान राकेश कुमार के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी। कई राउंड फायरिंग की गई और बाइक में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ दिया। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रूधऊ गांव में हुआ पथराव
दूसरी घटना थाना टूंडला क्षेत्र के रूधऊ मुस्तकिल की है। जहां प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ित महिला गंगा देवी ने बताया कि गांव के दीवान सिंह प्रधानी का चुनाव लड़े थे। वोट देने के लिए वह लोगों पर दबाव बना रहे थे। चुनाव में हार मिलने के बाद रात्रि को उन्होंने पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें सुंदरी, सोबरन सिंह, प्रेमपाल, रामढकेली, अंकित घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में मेडिकल कराया है।

Hindi News / Firozabad / नहीं थम रही पंचायत चुनाव की रंजिश, मारपीट के बाद बाइक फूंकी और फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो