scriptनीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी | Dead body of unknown youth found hanging from neem tree in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

नीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

— थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार तुलसी के जंगल का मामला, सुबह टहलने निकले लोगों ने दी पुलिस को सूचना।

फिरोजाबादJul 06, 2021 / 10:36 am

arun rawat

suicide

फंदे से लटका मृतक का शव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मंगलवार सुबह नगला सिंघी थाना क्षेत्र के जंगलों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव साफी के सहारे लटका हुआ था। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से तंबाकू और बीड़ी बरामद हुई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
यह भी पढ़ें—

पति को फंसाने के लिए कार में प्रेमी से रखवाई पिस्टल, पुलिस ने पत्नी के मोबाइल से खोला राज

नगला सिंघी थाना क्षेत्र का मामला
मंगलवार सुबह थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ठार तुलसी रसूलाबाद के जंगलों में टहलने निकले ग्रामीणों को एक नीम के पेड़ से युवक का शव लटका देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलाशंकर ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। मृतक काले रंग की पेंट, गुलाबी बनियान और पैरों में चप्पल पहने हुआ था।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में पकड़ी गई हरियाणा ब्रांड 50 लाख कीमत की शराब, चावल की बोरियों के नीचे छिपी थीं पेटियां

जेब में रखी थी तंबाकू
तलाशी लेने पर उसकी जेब से तंबाकू और बीड़ी मिली हैं। पुलिस ने आस—पास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आस—पास गांव का नजर नहीं आता। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक ने कहीं बाहर से आकर यहां पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Firozabad / नीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो