पंचायत चुनावः कोरोना संकट के बीच लंबी लाइन, धरी रह गईं कोविड 19 से लड़ने की तैयारियां
– वोट डालने के लिए लगभग हर पोलिंग बूथ पर उड़ाई जा रहीं कोविड 19 के नियमों की धज्जियां, फिरोजाबाद में 10425 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 1080 मतदान केंद्रों पर 13 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
कोरोना के नियमों को धता बताते हुए लाइन में लगे लोग
पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान फिरोजाबाद में सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुबह नौ बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यह भी पढ़ें-अधिकारियों ने की अपील मतदान प्रक्रिया शुरू होने से 1 दिन पहले ही डीएम चंद्र विजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि वह शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें। जिले के 9 ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक पूरी की जाएगी। टूंडला ब्लॉक में 158 मतदान केंद्रों पर 174503 मतदाता वोट शाम तक डालेंगे। नारखी ब्लॉक में 115 मतदान केंद्रों पर 152647, फिरोजाबाद के 138 केंद्रों पर 180038, जसराना में 84 केंद्रों पर 101116, एका में 112 केंद्रों पर 147740, शिकोहाबाद में 121 केंद्रों पर 145205, हाथवंत में 98 केंद्रों पर 124400, अरांव में 98 केंद्रों पर 116179, मदनपुर में 156 केंद्रों पर 165088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें-यह हैं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य 450 क्षेत्र पंचायत सदस्य 3372 ग्राम प्रधान 5102 ग्राम पंचायत सदस्य 1501 यहां नहीं होगा मतदान जसराना देहात, रजावली और वाजिदपुर कुतुकपुर में प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है। यहां आगे चुनाव कराया जाएगा।
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत- फिरोजाबाद 5 प्रतिशत टूंडला 11 प्रतिशत नारखी 12 प्रतिशत शिकोहाबाद 8 प्रतिशत अरांव 11 प्रतिशत, मदनपुर 11 प्रतिशत एका 10 प्रतिशत जसराना 13 प्रतिशत
हाथवंत 11.5 प्रतिशत कुल – 10.22 प्रतिशत मतदान
Hindi News / Firozabad / पंचायत चुनावः कोरोना संकट के बीच लंबी लाइन, धरी रह गईं कोविड 19 से लड़ने की तैयारियां