scriptगेहूं खरीद में हुई धांधली, केन्द्र प्रभारी सहित 25 पर दर्ज हुई रिपोर्ट | Case filed against 25 for rigging wheat purchase in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

गेहूं खरीद में हुई धांधली, केन्द्र प्रभारी सहित 25 पर दर्ज हुई रिपोर्ट

— फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एसडीएम द्वारा की गई जांच में हुआ खुलासा।

फिरोजाबादJun 16, 2021 / 10:25 am

arun rawat

Mandi samiti

मंडी समिति में खड़ी गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गेहूं खरीद के नाम पर बिचौलिया और गेंहू खरीद केन्द्र पर लगाए गए अधिकारी द्वारा मनमानी की गई। किसानों के फर्जी नाम लिखकर बिचौलियों से गेंहू खरीदा गया। विधायक की शिकायत के बाद हुई जांच में मामला सामने आया है। केन्द्र प्रभारी समेत 25 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें—

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक घंटे के अंतराल में दो हादसे, 15 यात्री घायल

शिकोहाबाद मंडी समिति में हुआ था हंगामा
कुछ दिन पहले गेहूं बेचने आए किसानों ने गेहूं न खरीदे जाने पर हंगामा किया था। शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने गेहूं खरीद की जांच कराने की मांग डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम द्वारा जांच कराई गई। जांच में खुलासा हुआ कि जिन लोगों से गेहूं खरीदा गया उन्होंने गेहूं किया ही नहीं बल्कि उनके द्वारा आलू की फसल की गई थी। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पुरुषोत्तम दास द्वारा पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार समेत 29 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरकार ने किसानों से गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 1975 रुपए तय किया है जबकि बाजार में आढ़ती किसानों से 1700 या इससे भी कम में गेंहू खरीदते हैं।
यह भी पढ़ें—

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर कर दिया गर्भवती, बताने पर वीडियो वायरल करने की देता था धमकी


इनके विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
सरोज यादव पत्नी प्रदीप कुमार, महावीर सिंह पुत्र छदामीलाल, सत्यप्रकाश यादव, रामखिलाड़ी पुत्र भोगमल, अवनीश कुमार पुत्र क्षेत्रपाल, राजीव कुमार पुत्र मिथलेश, कमलादेवी पत्नी चंद्रपाल, सुदामा देवी पत्नी बिजेंद्र सिंह, प्रभा पत्नी दिनेश चंद्र, अशनी कुमारसिंह पुत्र बदन सिंह, रूमाल सिंह उर्फ लालू यादव पुत्र रामेश्वर दयाल, अमन पुत्र सतेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र पुत्र लाखन सिंह, मुन्नीदेवी पत्नी श्रीकृष्ण, मन्ना यादव, रामनाथ,बैजनाथ व जगन्नाथ पुत्र सरदार सिंह, भूमिराज सिंह पुत्र रामप्रकाश, रामरतन पुत्र रामप्रकाश, योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश, आलोक कुमार, अवधेश सिंह, राकेश बाबू व मुकेश बाबू पुत्र तारा सिंह, विजय यादव पुत्र सोवरन सिंह, गिरंद सिंह पुत्र चंदन सिंह, अरविंद कुमार पुत्र तकमान सिंह के अलावा केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Firozabad / गेहूं खरीद में हुई धांधली, केन्द्र प्रभारी सहित 25 पर दर्ज हुई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो