जानकारी के लिए बता दें कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर जैन समाज सहित सभी वैश्य वर्गों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा की है। ऐसे में मायावती की बसपा पार्टी ने इस बार फिरोजाबाद सीट पर जैन प्रत्याशी पर दांव लगाया है। बीजेपी की ओर से अभी इस सीट पर कोई भी कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है।
बीजेपी की ओर से भी वैश्य समाज के कई दावेदार लिस्ट में है। लेकिन बसपा पार्टी ने इस बार बेस्ट कैंडिडेट देकर वैश्य वर्ग को अपने पाले में खींचने का प्रयास किया है। बसपा ने जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है वो इस प्रकार है – बागपत से प्रवीण बैंसला, मेरठ से देवव्रत, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद आगरा से पूजा अमरोही, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, सहारनपुर से माजिद अली, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मोर्य, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, जालौन से सुरेश चन्द्र गौतम।