scriptAgra-Lucknow Expressway: एक के बाद एक डीसीएम से टकराई चार कारें, एक व्यक्ति हुआ घायल   | Agra-Lucknow Expressway: Four cars collided with DCM one after the other, one person injured | Patrika News
फिरोजाबाद

Agra-Lucknow Expressway: एक के बाद एक डीसीएम से टकराई चार कारें, एक व्यक्ति हुआ घायल  

Agra-Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक के बाद एक लगातार चार करें डीसीएम से टकरा गईं। 

फिरोजाबादNov 19, 2024 / 02:35 pm

Nishant Kumar

Agra-Lucknow Expressway

Accident at Agra-Lucknow Expressway

Agra-Lucknow Expressway: घने कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम गाड़ी से एक के बाद एक चार कार टकरा गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर कट के पास हुई।

एक व्यक्ति हुआ घायल 

इस घटना में एक कार सवार में सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में एक कार चालक आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।

एक के बाद एक टकराई कारें 

एक के बाद एक कारों के टकराने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर सभी अखाड़ों को मिली जमीन, जानें कितने अखाड़े हुए शामिल

तापमान गिरने से पड़ रहा धुंध 

तापमान गिरने के साथ ही धुंध और कोहरे की परत ने उत्तर भारत को चपेट में ले लिया है। दिल्ली एनसीआर में भी भारतीय मौसम विभाग ने आगे भी घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरे ने दृश्यता को काफी कम करके स्थिति को और भी खराब कर दिया है। कोहरे और जहरीली हवा के संयोजन ने उड़ान संचालन को भी बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर देरी हो रही है।

Hindi News / Firozabad / Agra-Lucknow Expressway: एक के बाद एक डीसीएम से टकराई चार कारें, एक व्यक्ति हुआ घायल  

ट्रेंडिंग वीडियो