scriptआगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में घुसी डीसीएम, पांच की मौत दो घायल | Agra Lucknow express way accident five death two injured in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में घुसी डीसीएम, पांच की मौत दो घायल

— थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का मामला, घायलों को सैफई कराया गया भर्ती।

फिरोजाबादJun 29, 2021 / 12:25 pm

arun rawat

accident

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई डीसीएम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मंगलवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। शिकोहाबाद क्षेत्र के थाना नगला खंगर के अंतर्गत आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी डबल डेकर बस में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
यह भी पढ़ें—

दो करोड़ के लिए कोल्ड स्टोर स्वामी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या, पीपीई किट में जलाया शव

बस कर रहा था चेक
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। राजस्थान से एक बस जयपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस अभी थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची थी। तभी बस चालक ने बस को चेक करने क लिए सड़क किनारे रोक लिया और नीचे उतरकर उसे चेक करने लगा। चालक टायर चेक कर रहा था तभी पीछे से आई डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें—

समुदाय विशेष के युवक ने धर्म परिवर्तन कर नाबालिग से किया निकाह, आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

डीसीएम चालक और कंडक्टर की मौत
हादसे में डीसीएम के चालक रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के चालक रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया तो वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि हादसा सुबह हुआ है। डीसीएम ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग मृत हुए हैं जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को सैफई के पीजीआई भेजा गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Hindi News / Firozabad / आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में घुसी डीसीएम, पांच की मौत दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो