डीसीएम चालक और कंडक्टर की मौत
हादसे में डीसीएम के चालक रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के चालक रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया तो वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि हादसा सुबह हुआ है। डीसीएम ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग मृत हुए हैं जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को सैफई के पीजीआई भेजा गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।